IRCTC introduces a special tour package starting M

IRCTC Announces Special Tour Package for Pilgrims to Visit 7 Jyotirlingas

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) धार्मिक यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें एक साथ भगवान शिव के 7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा न सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विविधता को भी करीब से जानने का अवसर देगी।

31 मई से होगी यात्रा की शुरुआत

इस विशेष यात्रा की शुरुआत 31 मई 2025 से झारखंड के धनबाद जंक्शन से की जाएगी। IRCTC द्वारा संचालित इस यात्रा को ‘भारत गौरव ट्रेन’ के माध्यम से पूरा किया जाएगा। यात्रा की अवधि 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें यात्रियों को लग्जरी ट्रेन, भोजन, होटल ठहराव और गाइड जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

टूर पैकेज में कौन-कौन से धार्मिक स्थल शामिल हैं?

इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भगवान शिव के 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे:

1 ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश)

2 महाकालेश्वर (उज्जैन)

3 सोमनाथ (गुजरात)

4 त्र्यंबकेश्वर (महाराष्ट्र)

5 भीमाशंकर (महाराष्ट्र)

6 ग्रिश्नेश्वर (महाराष्ट्र)

7 नागेश्वर (गुजरात)

इसके अलावा टूर में द्वारका, शिरडी और शनि शिंगणापुर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी शामिल किया गया है। 

पैकेज का खर्च और क्लास विकल्प

IRCTC ने इस यात्रा के लिए यात्रियों को दो श्रेणियों में बुकिंग की सुविधा दी है:

- इकोनॉमी क्लास: 23,575 रुपए प्रति व्यक्ति

- स्टैंडर्ड क्लास: 39,990 रुपए प्रति व्यक्ति

इन दोनों विकल्पों में ट्रेन यात्रा, होटल में ठहराव, भोजन, ट्रांसपोर्ट और गाइड की सुविधा शामिल है।

सुविधाओं से भरपूर यात्रा

भारत गौरव ट्रेन में यात्रियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी — जैसे आरामदायक सीटें, शाकाहारी भोजन, साफ-सुथरे कूपे, यात्रियों के लिए मेडिकल सहायता और धार्मिक स्थलों पर लोकल गाइड। यात्रा के दौरान हर पड़ाव पर यात्रियों को पूरी जानकारी और सहयोग प्रदान किया जाएगा।

एक आध्यात्मिक और अविस्मरणीय अनुभव

अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की एक ही यात्रा में दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC की भारत गौरव यात्रा आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर है। यह यात्रा आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ सांस्कृतिक समृद्धि का भी अनुभव कराएगी।