बिलासपुर की सना माचू का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन, सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की बेटी सना माचू का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन, सीएम विष्णु देव साय ने दी शाबाशी
संदीप करिहार, बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ को खेल जगत में एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। बिलासपुर रेल मंडल की महिला बॉक्सर सना माचू का चयन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 4 से 14 सितंबर तक इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित की जाएगी, जहां सना भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई, ट्विटर पर किया पोस्ट
प्रदेश की इस गौरवमयी उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्सपर पोस्ट कर सना को बधाई दी। उन्होंने लिखा– “शाबाश सना… यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सना की मेहनत, अनुशासन और सफलता छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि सना अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
भारतीय महिला मुक्केबाज़ी में छत्तीसगढ़ की मजबूत दस्तक
महिला बॉक्सर सना माचू का चयन न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। खेल विशेषज्ञों के मुताबिक, सना का प्रदर्शन पिछले एक साल में बेहद शानदार रहा है और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। अब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के मंच पर अपने पंच से दुनिया को चौंकाने को तैयार हैं।