फतेहपुर सीकरी में पेट पूजा के बाद चोरी! फतेहपुर सीकरी में चोरी‑साज़िश का पर्दाफाश
पेट भरते ही अलमारी साफ! डूंगर चोर की अनोखी स्टोरी
घर में घुसकर सबसे पहले करता था पेट पूजा — फ्रिज से खाना, रसोई से बिस्किट और मिठाइयाँ... और फिर देता था चोरी की वारदात को अंजाम! फतेहपुर सीकरी में लगातार हो रही लाखों की चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। SOG, सर्विलांस और थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शातिर चोर डूंगर, निवासी थाना किरावली, को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, डूंगर चोरी से पहले नशा करता था और अकेले ही वारदात को अंजाम देता था। घर में घुसने के बाद वह पहले किचन में रखा सामान खाता-पीता और फिर तिजोरी या अलमारी से सोना, चांदी और नकदी चुरा लेता था। उसके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और अवैध तमंचा बरामद हुआ है।
पूछताछ में डूंगर ने खुलासा किया कि वह चोरी का सामान पूर्व ग्राम प्रधान नरेश कुमार, निवासी जगदीशपुरा, को देता था, जो उसे आगे बेचकर मुनाफा कमाता था। पुलिस ने नरेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा के मुताबिक, डूंगर एक पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और वह हाल ही में 5 साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था। उसका कोई परिवार नहीं है और वह अकेले रहता है। चोरी ही उसका जरिया-ए-मुहैया बन गया था, जिससे वह महंगे शौक और अय्याशी पूरी करता था।
दोनों आरोपियों ने आगरा, देहरा और भरतपुर के कई क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।