कोतवाली से कुछ कदम दूर ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े च

कोतवाली से महज कुछ कदम में ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है ,अब तो चोरों ने हद कर दी, कोतवाली थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में दो महिला एवं पुरुष पहुंचते हैं, और दुकानदार को धोखा देकर सोने के 30 नग लॉकेट से भरा बैग लेकर भाग जाते हैं।जब आरोपी दुकान से चले जाते हैं,तब जाकर कहीं ज्वेलरी दुकान संचालक को घटना की जानकारी मिल पाती है। जिसके बाद दुनकदार दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देख खुद हैरान हो जाता है। पीड़ित घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद लेकर आरोपियों की तलाश करता है, लेकिन आरोपी नहीं मिल पाते हैं ।महज कुछ कदम पर कोतवाली थाना है।पीड़ित कोतवाली पहुंच मामले की  शिकायत करता है,पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है,लेकिन आरोपी अभी फरार है।

पुलिस ने बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र के गंज में स्थित ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी की वारदातार हुई है। जिसमें दो महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल है।

चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार शिवांश सोनी पिता संजय सोनी 25 वर्ष निवासी पचगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि  वह बैंक के काम से चला गया था, दुकान में छोटा भाई बैठा था। इसी दौरान दुकान में जेवर खरीदने दो महिला एवं एक पुरुष आए और जेवर देखने लगे। इसी बीच एक महिला 30 नग सोने के छोटे-छोटे लॉकेट से भरे बैग को चुरा लिया, जिसकी कीमत करीब 95 हजार रुपए है। पीड़ित ने बताया कि इसकी जानकारी तब लगी जब उन्होंने  दुकान में आए अन्य ग्राहक को जेवर दिखाने के लिए डिब्बे की तलाश की और जेवर से भरा एक बैग नहीं मिला। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो दो महिला व पुरुष की करतूत सामने आई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पता तलाश शुरू कर दी है।

घटना कोतवाली थाने से महज कुछ कदम की दूरी में घटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं, पुलिस का चोरों को डर नहीं है।दिनदहाड़े ऐसी घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं।सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की हरकत कैद हो गई है। कुछ माह पहले ही शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक में एक बुजुर्ग महिला मंदिर से पूजा कर लौट रही थी ,तभी कुछ बाइक में सवार आरोपियों ने महिला को हिप्नोटाइज किया और महिला के कीमती जेवर लेकर फरार हो गए, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया,मोटरसाइकिल में सवार होकर आरोपी भागे थे,काफी समय गुजर गया लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने में अब तक नाकाम है।