MP DGP का बड़ा एक्शन – बालिकाओं के शोषण और ड्रग माफियाओं पर सख्त निर्देश
मध्य प्रदेश के पुलिस के मुखिया DGP कैलाश मकवाना ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के सभी जोनल एडीजी आईजी और सभी जिलों के एसपी को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्कूल-कॉलेजों के आसपास पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, धार्मिक आधार पर बालिकाओं का शोषण न हो, मजनूं किस्म के लोगों पर करें सख्त कार्रवाही औऱ ड्रग स्पॉट और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर सुनोयोजित तरीके से अभियान चलाकर ड्रग माफिया के नेटवर्क को समाप्त करने की आदेश दिए हैं। DGP कैलाश मकवाणा ने कहा कि पुलिस गर्ल्स स्कूल और कॉलेजों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें ताकि छेड़खानी की घटनाऐं न हों। धार्मिक आधार पर बालिकाओं का शोषण न हो, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। शैक्षणिक संस्थानों के आसपास अनावश्यक रूप से मौजूद रहने वाले मजनूं किस्म के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। महिला सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक गर्ल्स होस्टल और वर्किंग वुमन होस्टल से समन्वय के लिए बीट अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाऐं। किसी भी प्रारंभिक शिकायत को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करें। डीजीपी ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिस जोश और समर्पण के साथ “नशे से दूरी है जरूरी” जागरूकता अभियान संचालित किया गया, उसी तरह ड्रग माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई भी की जाए। इसके लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ड्रग्स के हॉट स्पॉट और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर सुनियोजित तरीके से अभियान चलाकर ड्रग माफिया के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त किया जाए।अवयस्क बालिकाओं की गुमशुदगी के मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई कर उन्हें शीघ्र बरामद करने के निर्देश भी दिए हैं।