उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: सभी 12 जिलों में सकुशल संपन्न हुए चुनाव, आचार संहिता समाप्त

Uttarakhand Panchayat Elections

देहरादून: उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं। गुरुवार शाम तक सभी चरणों की मतगणना पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। अब संबंधित क्षेत्रों में विकास कार्यों समेत अन्य प्रशासनिक गतिविधियों पर लगी रोक हट गई है।

इस बार पंचायत चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को कराए गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे, जबकि 32,907 पद रिक्त रह गए थे। बाकी 11,082 पदों के लिए मतदान कराया गया, जिनमें 32,580 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सभी जिलों में मतदान और मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी बड़ी अनियमितता या हिंसा की सूचना नहीं मिली।

अब चुनाव परिणामों के साथ पंचायतें गठन की प्रक्रिया तेज होगी और नए जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यभार संभाल सकेंगे। वहीं, आचार संहिता हटने के बाद रुके हुए सरकारी कार्यों और परियोजनाओं को भी गति मिलेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के प्रशासन और पुलिस विभाग को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक सकारात्मक संदेश है।