संभल: इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा रविवार को संभल स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचे। उन्होंने कल्कि धाम मंदिर के लिए शिला दान किया। इस मौके पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रजत शर्मा का स्वागत किया। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया था। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रजत शर्मा के कल्कि धाम पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया और मीडिया जगत में रजत शर्मा की भागीदारी और उनके योगदान की सराहना की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रजत शर्मा को कल्कि धाम मंदिर का पूरा मॉडल दिखाया।

मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना

रजत शर्मा जब श्री कल्कि धाम पहुंचे तो आचार्य प्रमोद कृष्णम उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर खुद ड्राइव करते हुए कल्कि धाम के गर्भगृह लेकर पहुंचे। वहां रजत शर्मा ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की और शिला दान किया। शिला दान के बाद रजत शर्मा ने कहा कि कल्कि धाम पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी हुई। आचार्य जी ने मुझे यहां बुलाया और मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला।

रजत शर्मा ने पूरे कल्कि धाम को देखा

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए आए थे और अब रजत शर्मा जी कल्कि धाम आए हैं। कल्कि धाम उनकी हर मनोरथ, हर कामना पूरी करेगा। गर्भगृह की पूजा के बाद रजत शर्मा ने पूरे कल्कि धाम को देखा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन्हें पूरे कल्कि धाम को दिखाया और इस बात की पूरी जानकारी दी कि किस तरह का काम यहां चल रहा है।

देशभक्ति के गाने और सभी के हाथ में तिरंगा 

इसके बाद रजत शर्मा कल्कि धाम परिसर स्थित पंडाल में पहुंचे। पूरा पंडाल खचाखच भरा था। यहां मौजूद सभी लोगों के हाथ में तिरंगा था। देशभक्ति के गानों के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के जाने माने पत्रकार रजत शर्मा आज कल्कि धाम पहुंचे हैं। उन्होंने कहा-'रजत जी ने मुझे भी 'आप की अदालत' में अपना मुकदमा लड़ने का मौका दिया। मैंने बड़ी मजबूती से अपना मुकदमा लड़ा। ये वो अदालत है जिसमें हर कोई जाना चाहता है और मुझे वो सौभाग्य मिला।'

कल्कि धाम सनातन का परचम लहराएगा: रजत शर्मा

इस मौके पर रजत शर्मा ने कहा कि आज मुझे श्री कल्कि धाम आने का मौका मिला,आचार्य जी ने मुझे बुलाया। रजत शर्मा ने कहा कि कल्कि धाम सनातन का परचम लहराएगा और देश-विदेश में इसका नाम होगा। उन्होंने कहा कि कल्कि धाम के लिए मीडिया और इंडिया टीवी के जरिए जो वो कर सकेंगे करेंगे, जिसके बाद पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।

सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु मर्डर केस में दी दोषियों को राहत बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाला मर्डर हुआ था  राज्यपाल से
PM मोदी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बिहार में सरकारी नौकरी बनी चुनावी मुद्दा, देखें  बिहार में प्रधानमंत्री मोदी
राजा रघुवंशी मर्डर केस: वो दो मिनट जिनमें भाई ने पहचाना बहन सोनम ही है कातिल, जानिए नरबली वाले सवाल पर क्या कहा
Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, प्लानिंग से गाजीपुर पहुंची थी सोनम
IRCTC Announces Special Tour Package for Pilgrims to Visit 7 Jyotirlingas
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

सिंह

मकर