सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर सुहाना खान को भीड़ से बचाते नजर आए। पिछले काफी समय से दोनों के कथित अफेयर के चर्चे हैं। वीडियो पर लोगों के भी रिएक्शन आ रहे हैं।

  • एक वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें अगस्त्य नंदा, सुहाना खान को भीड़ से बचाते दिखे
  • पिछले काफी समय से अगस्त्य नंदा और सुहान खान के कथित अफेयर के चर्चे हैं
  • सुहाना खान और अगस्त्य नंदा लंदन के एक नाइट क्लब में भी साथ नजर आए थे

पिछले काफी समय से सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की डेटिंग की खबरें हैं। पर हाल ही इन खबरों को तब बल मिला, जब 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर दोनों साथ नजर आए। यही नहीं, अगस्त्य नंदा, सुहाना को भीड़ से बचाते भी दिखे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Call Me Bae की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए थे, पर सबकी नजरें अगस्त्य नंदा और सुहाना खान पर थीं। दोनों एक-दूसरे से बातें करते और हंसी-मजाक करते नजर आए। पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और करण जौहर भी स्क्रीनिंग में मौजूद थे। अगस्त्य नंदा एक जगह सुहाना को भीड़ से बचाते दिखे।
लंदन के नाइट क्लब में थे साथ, 'द आर्चीज' से संग किया था डेब्यू
कुछ महीने पहले ही अगस्त्य और सुहाना लंदन के एक नाइट क्लब में नजर आए थे, जिससे उनके कथित रोमांस की खबरों ने और आग पकड़ ली। दोनों ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था, और उसी वक्त से उनके कथित अफेयर की खबरें हैं। हालांकि, न तो अगस्त्य और ना ही सुहाना ने कभी इन खबरों पर रिएक्ट किया। अब लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद चर्चा और तेज हो गई है। वीडियो देख यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा है कि ऐश्वर्या के साथ जो हुआ, उसे देखकर लगता है कि सुहाना, बच्चन या नंदा फैमिली में शादी मत करना। एक और ने लिखा है, 'इनसे दूर ही रहना।' वहीं, फैंस ने अगस्त्य नंदा के इस जेस्चर की तारीफ की।
सुहाना और अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्में
फिलहाल अगस्त्य नंदा और सुहाना खान अपने-अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। जहां सुहाना पापा शाहरुख खान संग फिल्म 'द किंग' में नजर आएंगी, वहीं अगस्त्य फिल्म 'इक्कीस' में दिखेंगे, जिसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं। यह 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। इसमें अगस्त्य नंदा सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे। वहीं धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर एम.एल खेत्रपाल के किरदार में होंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु मर्डर केस में दी दोषियों को राहत बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाला मर्डर हुआ था  राज्यपाल से
PM मोदी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बिहार में सरकारी नौकरी बनी चुनावी मुद्दा, देखें  बिहार में प्रधानमंत्री मोदी
राजा रघुवंशी मर्डर केस: वो दो मिनट जिनमें भाई ने पहचाना बहन सोनम ही है कातिल, जानिए नरबली वाले सवाल पर क्या कहा
Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, प्लानिंग से गाजीपुर पहुंची थी सोनम
IRCTC Announces Special Tour Package for Pilgrims to Visit 7 Jyotirlingas
मेष

वृष

मिथुन

कर्क

सिंह

मकर