Friday, May 16, 2025 02:08:33 PM

इन 5 चीजों को स्टडी टेबल पर रखते ही बंद हो जाता है
इन 5 चीजों को स्टडी टेबल पर रखते ही बंद हो जाता है बच्चे का दिमाग, घर भी दिखने लगता है बिखरा-बिखरा

इन 5 चीजों को स्टडी टेबल पर रखते ही बंद हो जाता है बच्चे का दिमाग, घर भी दिखने लगता है बिखरा-बिखरा

इन 5 चीजों को स्टडी टेबल पर रखते ही बंद हो जाता है बच्चे का दिमाग घर भी दिखने लगता है बिखरा-बिखरा

बच्चे का पढ़ाई में मन लगा रहे.. कोई डिस्टर्बेंस ना हो, इसलिए पेरेट्स अलग कमरा बनाने के साथ ही स्टडी टेबल भी मुहैया कराते हैं। उनका एक ही फोकस होता है कि बच्चा दिल लगाकर पढ़ाई करे और काबिल इंसान बने। लेकिन कई दफा होम डेकोरेशन या फिर गलती से स्टडी टेबल पर कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं जो पढ़ाई को प्रभावित करती है।

इतना ही नहीं इनमें लगभग सभी चीजें ऐसी हैं जिनकी वजह से आपके घर का लुक भी अच्छा नहीं दिखता है। अगर आप अपने आशियाने को एलिगेंट और क्लासी दिखाना चाहती हैं तो इन चीजों के बारे में जान लीजिए। अगर स्टडी टेबल पर इनमें से कोई भी चीज रखी हैं तो उसे तुरंत हटा दें। ताकि मां सरस्वती नाराज ना हों और आपका घर भी सुंदर दिखे।
टूटी-फूटी चीजें
अक्सर टेबल पर रखे किसी डेकोरेटिव आइटम के टूटने या फिर चटक जाने पर भी लोग इन्हें वहां से हटाते नहीं है। फटी किताब, टूटे पेन भी स्टडी टेबल पर ही रखे रहने देते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस तरह की चीजों से नेगेटिविटी फैलती है जिससे बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। साथ ही टूटी चीजें कहीं पर भी रखी होने से घर के लुक को खराब करती हैं।
बहुत ज्यादा शोपीस
घर को सजाने के चक्कर में अक्सर महिलाएं तरह-तरह के शोपीस ले आती हैं। फिर इन्हें बच्चे की स्टडी टेबल पर भी रख देती हैं जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर आप अलग-अलग धातु से बने बहुत से शोपीस टेबल पर रखती हैं तो इससे बच्चे का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता है। इतना ही नहीं एक ही जगह कई आइटम होने से टेबल भी अच्छी नहीं दिखती है।
टिकटिक घड़ी
अक्सर बच्चों को स्टडी टेबल पर टिकटिक घड़ी रखना पसंद होता है, जबकि इसकी टिकटिक की आवाज बच्चे का ध्यान भटकाती है। वैसे अब यह घड़ी आउट ऑफ ट्रेंड भी हो चुकी है। इसलिए अगर वॉच रखना ही है तो न्यू ट्रेंड को फॉलो करें, ध्यान रहे कि आवाज करने वाली घड़ी की जगह साइलेंट मोड वाली सिलेक्ट करें। ताकि पढ़ाई भी अच्छे से हो जाए और घर का लुक भी शानदार दिखे।

खाने के बर्तन
समय कम होने की वजह से स्टडी टेबल पर ही खाने-पीने वाले बच्चे बर्तन वहीं पर सरका देते हैं। जबकि बच्चों को टाइम मैनेज करके अलग से खाना पीना करना चाहिए। माना जाता है कि झूठे बर्तनों को स्टडी टेबल पर छोड़ने से सरस्वती मां नाराज हो जाती हैं। इससे बच्चों का तेज दिमाग भी स्लो हो जाता है। वहीं झूठे बर्तन टेबल पर रखे होने से आपका घर भी अच्छा नहीं दिखता है।
कॉम्ब और परफ्यूम
अक्सर बच्चे बिना सोचे-समझे कॉम्ब या परफ्यूज जैसी चीजें स्टडी टेबल पर रख देते हैं। जबकि टेबल के सामने मिरर भी नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि स्टडी टेबल पर इस तरह की चीजें रखने से स्टडी एरिया में नेगेटिविटी आती है। इतना ही नहीं, कभी-कभी शनि का बुरा प्रभाव भी पड़ता है। वैसे घर में हर एक चीज को रखने की एक जगह निश्चित की गई है। ऐसे में अगर कॉम्ब जैसी चीज स्टडी टेबल पर होगी तो आपका घर कबाड़ जैसा ही दिखेगा।


सम्बन्धित सामग्री