mahindra-xuv-3xo

Mahindra XUV 3XO है खरीदनी तो जान लें किस वेरिएंट में मिलेगा कैसा फीचर! कौन है पैसा वसूल मॉडल

Written by:

Deepak Dixit

Last Updated: September 17 2024 07:43:38 PM

Mahindra XUV 3XO के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है

mahindra xuv 3xo है खरीदनी तो जान लें किस वेरिएंट में मिलेगा कैसा फीचर कौन है पैसा वसूल मॉडल

Mahindra XUV 3XO के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है. जो कि टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है. पेट्रोल-डीजल सहित 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली इस एसयूवी को 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. आप यहां पर अपने जरूरत के फीचर्स के अनुसार सही वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं. 

Mahindra XUV 3XO के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है. जो कि टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है. MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3,  MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L वेरिएंट में इस एसयूवी को पेश किया गया है. इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगी.  

कंपनी का कहना है कि Mahindra XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसका मैनुअल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. डीजल मैनुअल वेरिएंट 20.6 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.