हसन नसरल्लाह की मौत से डरा हमास चीफ, गाजा के लादेन
Pravendra
तेल अवीव: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हमास चीफ याह्या सिनवार की चिंता बढ़ गई है। हमास चीफ गाजा की सुरंगों में छिपा है। सऊदी अरब के अल अरबिया टीवी चैनल ने शनिवार को एक रिपोर्ट में कहा कि नसरल्लाह की मौत के बाद याह्या सिनवार ने अपनी लोकेशन बदल दी है। इजरायल ने शुक्रवार को लेबनान में एक एयर स्ट्राइक की थी। इसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। हमला हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर किया गया था। जहां हमला हुआ वहां हिजबुल्लाह के कई कमांडर और ईरान का एक कमांडर मौजूद था।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले कुछ दिनों से याह्या सिनवार की सुरक्षा में भी बदलाव किया गया है। हमास नेताओं ने विदेश में बैठे अपने उच्च अधिकारियों के साथ संचार बंद करने का फैसला किया है। साथ ही लेबनान में होने वाली सभी मीटिंग को अगली सूचना तक रद्द कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हमास नेता अब आपस में सिर्फ लिखे हुए पत्र के जरिए बातचीत करते हैं। इजरायल हमास के नेताओं को भी पहले निशाना बना चुका है।