Friday, May 16, 2025 02:20:06 PM

यात्रियों को शख्स ने 'कंक्रीट स्लैब' से कुचला
नागपुर रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को शख्स ने 'कंक्रीट स्लैब' से कुचला, 2 की मौत; भयावह मंजर देख सहमे लोग

नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक सिरफिरे ने बिना किसी उकसावे के प्लेटफार्म पर यो यात्रियो पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जीआरपी की गश्त टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का भयावह मंजर देख वहां मौजूद ब

नागपुर रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को शख्स ने कंक्रीट स्लैब से कुचला 2 की मौत भयावह मंजर देख सहमे लोग
कंक्रीट स्लैब (रेलवे पटरियों में इस्तेमाल होने वाला 50 किलोग्राम का स्लैब) इसी से यात्रियों पर हमला किया गया।
shyam sundar
रेलवे स्टेशन पर मची चीख-पुकार

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के सुबह प्लेटफार्म संख्या-6 पर पीड़ितों को ‘कंक्रीट स्लैब’ (रेलवे पटरियों में इस्तेमाल होने वाला 50 किलोग्राम का स्लैब) से कथित तौर पर कुचल दिया। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर जीआरपी की गश्त टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का भयावह मंजर देख वहां मौजूद बाकी यात्री भी सहम गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी जय कुमार केवट (45) को हिरासत में ले लिया। जय कुमार यूपी का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से कोई रेलवे टिकट नहीं मिला है और वो मानसिक तौर पर बीमार भी नजर आ रहा है।

अधिकारी ने बताया कि हमले में तमिलनाडु निवासी 40 वर्षीय गणेश कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

बेवजह विवाद करता था आरोपी

रेलवे पुलिस की मानें तो आरोपी मानसिक रोगी था। स्टेशन पर आने लोगो से भीख मांगकर वह अपना गुजरा करता था। मानसिक रोगी होने से वह बेवजह किसी न किसी से विवाद करता था। घटना वाले दिन भी उसका अन्य भिखारियों और यात्रियों से विवाद हुआ जिसके बाद उसने प्लेटफॉर्म पर सोये लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)


सम्बन्धित सामग्री



tesingn

tesingn

tesingn

tesingn