फिल्मी परिवार से होने के बावजूद नव्या ने अपने लिए सिनेमाई दुनिया की राह नहीं चुनी बल्कि अपने पिता के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही हैं। आज अमिताभ बच्चन की जितनी सम्पत्ति है, उससे कहीं अधिक सम्पत्ति की उत्तराधिकारी हैं नव्या नवेली।
आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई
नव्या ने 26 साल की उम्र में IIM अहमदाबाद के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम (BPGP) में जगह हासिल कर ली है जो कामकाजी पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया एक अनोखा ऑनलाइन MBA प्रोग्राम है। नव्या ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी इस सफलता का जश्न मनाया है। उन्होंने IIM, अहमदाबाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और सपने के सच होने की बात कही है। उन्होंने जानकारी दी है कि अब अगले 2 साल तक वह बेस्ट लोगों और बेस्ट फैकल्टी के साथ रहने वाली हैं और उनकी ये पढ़ाई साल 2026 में खत्म होगी।
कंपनी में 36.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी
वहीं नव्या के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वो अथाह सम्पत्ति की उत्तराधिकारी हैं। उनके पिता निखिल नंदा, एक लीडिंग भारतीय इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। साल 2021 तक इस कंपनी का रेवेन्यू 7014 करोड़ रुपये (70 अरब) था । बता दें कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा के एग्रीकल्चर मशीनरी, कंस्ट्रक्शंस और रेलवे उपकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है। निखिल नंदा के पास कंपनी में 36.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और उन्हें सालाना 13.1 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है।
नव्या 21 साल की उम्र से कर रहीं काम
नव्या 21 साल की उम्र में जूनियर मार्केटिंग मैनेजर के रूप में फैमिली बिजनेस में शामिल हुईं और तब से समूह के साथ काम कर रही हैं।
इतनी सी उम्र में बड़े-बड़े काम
नव्या नंदा के बिजनेस की बात करें तो वो अपनी फैमिली बिजनेस से भी आगे का सोचती हैं। नव्या 'आरा' हेल्थ की को-फाउंडर हैं , जो एक वुमन सेंट्रिक हेल्थ टेक कंपनी है जो भारत में महिलाओं के लिए किफायती हेल्थकेयर सल्यूशन देता है। इसके अलावा वह 'नवेली' प्रोजेक्ट की भी फाउंडर हैं, जो एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है जिसका उद्देश्य शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और घरेलू हिंसा से पीड़ितों के लिए सहायता करना है।
लोकप्रिय पॉडकास्ट, 'वॉट द हेल नव्या'
मीडिया और एंटरटेनमेंट की बात करें तो नव्या अपने लोकप्रिय पॉडकास्ट, 'वॉट द हेल नव्या' के लिए जानी जाती हैं। इस पॉडकास्ट में उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ वह अलग-अलग दिलचस्प बातें करती दिखती हैं और यही वजह है कि ऑडियंस के बीच से शो खूब फेमस रहा।
नाना-नानी ने गिफ्ट किया है घर
बताते चलें कि नवंबर 2023 में नाना-नानी अमिताभ और जया बच्चन ने अपनी शानदार जुहू हवेली 'प्रतीक्षा' (कीमत 50 करोड़ रुपये) नव्या की मां, श्वेता बच्चन के नाम कर दी। करीब 17,000 वर्ग फुट की यह संपत्ति, जिस पर 50.7 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी लगी है और ये फाइनली नव्या और उनके भाई अगस्त्या नंदा को विरासत में मिलेगी। इसके अलावा, नव्या को अपने पिता निखिल नंदा से दिल्ली और अन्य शहरों में कई अन्य संपत्तियां विरासत में मिलने की उम्मीद है।
अमिताभ की सलाना इनकम करीब 60 करोड़ रुपये
जहां नव्या नवेली करीब 7014 करोड़ रुपये की उत्तराधिकारी हैं, वहीं अमिताभ के नेटवर्थ की बात करें तो साल 2023 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये करीब 3,190 करोड़ रुपये हैं और उनकी सलाना इनकम करीब 60 करोड़ रुपये है।
कुल संपत्ति 16.58 करोड़ रुपये
नव्या की अपनी निजी संपत्ति की बात करें तो उनके बिजनेस वेंचर और ब्रैंड एंडोर्समेंट को मिलाकर उनके पास अनुमानित कुल संपत्ति 16.58 करोड़ रुपये है।
सक्सेसफुल वेंचर्स और बिजनेस से कमाई
यह आंकड़ा उनके सक्सेसफुल वेंचर्स और उनके अलग-अलग बिजनेस से कमाई सम्पत्ति के आधार पर है।