Friday, May 16, 2025 05:52:15 AM

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीता 25वां मेडल, जूडो
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीता 25वां मेडल, जूडो में कपिल परमार ने ब्रॉन्ज किया अपने नाम

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसमें 8वें दिन 25वां पदक पैरा-जूडो के इवेंट में आया। भारतीय पैरा एथलीट कपिल परमार ने पुरुषों के पैरा-जूडो 60 किल

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने जीता 25वां मेडल जूडो में कपिल परमार ने ब्रॉन्ज किया अपने नाम

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसमें 8वें दिन 25वां पदक पैरा-जूडो के इवेंट में आया। भारतीय पैरा एथलीट कपिल परमार ने पुरुषों के पैरा-जूडो 60 किलोग्राम कैटेगिरी के इवेंट में ब्राजील के पैरा एथलीट एलील्टन ओलिवेरा को 10-0 से मात देने के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। मध्य प्रदेश के 24 साल के कपिल परमार ने चैंप-डे-मार्स एरिना में इस मैच को अपने नाम किया।

 

अभी आज के दिन और मेडल बढ़ने की उम्मीद

कपिल परमार के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब भारत मेडल टैली में 14वें स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें 5 गोल्ड के अलावा 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज अब जीतने में सफलता मिल चुकी है। वहीं 8वें दिन अभी मेडल की संख्या में इजाफा होना तय है। भारत ने टोक्यो में हुए पिछले पैरालंपिक गेम्स के मुकाबले इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन भी किया है जिसमें उन्होंने कुल 19 पदक जीते थे।

कपिल को सेमीफाइनल में करना पड़ा था हार का सामना

पैरालंपिक 2024 में कपिल परमार ने सेमीफाइनल तक काफी शानदार खेल दिखाया था जिसमें उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से मात दी थी। वहीं सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत रान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से हुई थी और इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद परमार ने मेडल जीतने की उम्मीद को नहीं छोड़ते हुए कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। भारत ने अब तक पैरा आर्चरी, पैरा एथलीट, शूटिंग पैरा, पैरा बैडमिंटन और पैरा जूडो के इवेंट में पदक जीतने में सफलता हासिल की है।


सम्बन्धित सामग्री



tesingn

tesingn

tesingn

tesingn