सीरीज 'कॉल मी बे' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर सारा अली खान के साथ इब्राहिम भी पहुंचे थे और वहीं श्वेता तिवारी के साथ बेटी पलक नजर आईं। उन्हें देखते ही लोग मां-बेटी की तुलना करने लगे, जिसपर कुछ यूजर्स खूब भड़के हैं। एक फैन ने कहा- ये बेटी के लिए बड़ा इंसल्ट है।
अनन्या पांडे की सीरीज 'कॉल मी बे' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए। जहां इस मौके पर सारा अली खान के साथ उनके भाई इब्राहिम पहुंचे थे, वहीं मां श्वेता तिवारी के साथ बेटी पलक भी नजर आईं। इसी मौके से श्वेता और पलक के कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं जिसे देखकर लोग मां-बेटी को कंपेयर कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा अक्सर ही होता है कि जब पलक और श्वेता साथ निकलती हैं तो हर बार ही लोग मां-बेटी के लुक की तुलना करते हैं। वैसे, इस बार ऐसा करने वालों को एक यूजर ने ही झाड़ लगाई है।
बुधवार की शाम 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग फिल्मी सितारों से खूब सजी। इस मौके पर सारा अली खान से लेकर कार्तिक आर्यन, सुहाना खान, तमन्ना भाटिया, इब्राहिम अली खान जैसे कई सितारे नजर आए। इन सबके बीच श्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी ने भी पपाराजी का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचा।
लोगों ने कहा- जो बात श्वेता में है वो पलक में नहीं
दोनों की कुछ झलकियां सामने आई हैं जिनमें मां-बेटी एकसाथ पोज देती दिख रही हैं। इन्हें देखकर लोगों ने कहा है- श्वेता और पलक दोनों हूबहू बहनें दिखती हैं। कुछ ने तो ये भी सवाल कर लिया है कि इनमें से मां कौन हैं? वहीं कुछ यूजर श्वेता की तारीफ करते हुए हदें पार करते दिख रहे। एक ने कहा है- जो बात श्वेता में है वो पलक में नहीं। एक फैन ने लिखा है- पलक की मां संतूर साबुन वाली मम्मा हैं। एक और फैन ने कहा है कि जब पलक की भी बेटी हो जाएगी, तब भी श्वेता ऐसी ही दिखेंगी।
'ये बेटी के लिए बड़ा इंसल्ट है'
वहीं कुछ लोगों ने इस तरह की तुलना की आलोचना की है। एक ने कहा है- इस तरह का कंपैरिजन बंद करिए, दोनों भी अपनी-अपनी जगह खूबसूरत हैंष। एक ने लिखा- ये बेटी के लिए बड़ा इंसल्ट है, कोई बेटी अपनी मां की तरह कैसे दिख सकती है, इसमें कोई शक नहीं कि दोनों बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन बहनें तो बिल्कुल नहीं दिखतीं ये।
दोनों बच्चों की परवरिश श्वेता ने अकेले की है
बता दें कि श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उन्हें बेटी पलक तिवारी हैं। इसके बाद साल 2007 में उनका तलाक हो गया। करीब 7 साल बाद 2013 में श्वेता की लाइफ में अभिनव कोहली आए, दोनों ने शादी रचाई और इस शादी से एक बेटा रेयांश कोहली है। हालांकि, आपसी मतभेदों के बाद श्वेता ने अभिनव से भी अपना रिश्ता खत्म कर लिया है और अपने दोनों बच्चों की परवरिश अपने दम पर अकेली कर रही हैं।