पनवेल में मनसे कार्यकर्ताओं का डान्स बार पर हमला, राज ठाकरे के बयान के बाद मची हलचल
पनवेल, महाराष्ट्र – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने पनवेल स्थित ‘नाईट रायडर्स’ डान्स बार पर रविवार रात जोरदार तोड़फोड़ की। यह कार्रवाई मनसे प्रमुख राज ठाकरे के उस बयान के तुरंत बाद हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र भूमि पर डान्स बार नहीं चलने दिए जाएंगे।
राज ठाकरे ने यह बयान शेतकरी कामगार पक्ष की एक सभा को संबोधित करते हुए दिया था, जहां उन्होंने महाराष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान और नैतिक मूल्यों की रक्षा की बात कही। उनके इस बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाते हुए डान्स बार पर हमला कर दिया। कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ बार में तोड़फोड़ की बल्कि सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
घटना के तुरंत बाद पनवेल पुलिस हरकत में आई और बार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोषियों की पहचान की जा रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह घटना कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है। एक ओर जहां कुछ लोग इस कार्रवाई को सांस्कृतिक संरक्षण का नाम दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह बहस भी तेज हो गई है कि किसी भी असहमति को हिंसक रूप देना कितना जायज़ है।
राजनीतिक बयानबाज़ी के चलते कानून हाथ में लेना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इससे समाज में अस्थिरता फैलती है और आम जनता की सुरक्षा को खतरा होता है। ऐसे में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वो कानून का सख्ती से पालन कराएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।