ईडी ने अनिल कुमार पवार को भेजा समन नोटिस

ED के तरफ से अनिल कुमार पवार को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए जारी किया गया नोटिस।

Written by:

Prime News Network

Last Updated: August 03 2025 02:56:54 PM

ED ने अनिल कुमार पवार को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जारी हुआ है।

ed के तरफ से अनिल कुमार पवार को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए जारी किया गया  नोटिस।

 वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल कुमार फंसे  मुश्किल में , 

ED के तरफ से अनिल कुमार पवार ईडी को कार्यालय में पेश होने के लिए जारी किया गया  नोटिस।

 

वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल कुमार पवार अवैध भवन निर्माण के मामले में मुश्किल में हैं... ईडी ने अनिल कुमार पवार को नोटिस जारी किया है... यह नोटिस कल पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए जारी किया गया है।

29 जुलाई को ईडी ने अनिल कुमार पवार और उनके परिवार से 18 घंटे तक पूछताछ की थी... उनके घर पर छापेमारी के दौरान 1 करोड़ 33 लाख रुपये और हार्ड डिस्क समेत कई अहम दस्तावेज ईडी ने जब्त किए थे।

Related to this topic: