जब सरकार ने छोड़ा साथ, तब राहुल भैया बने सहारा: सीधी में निजी खर्चे से बनवाई सड़क
सीधी का उदाहरण साबित करता है कि जनसेवा का जज़्बा पद से नहीं, सोच से आता है। जब सत्ता नाकाम हो जाए, तब विपक्ष भी मिसाल बन सकता है।
जब सत्ता वालों ने मुंह मोड़ा, तब विपक्ष के विधायक ने निभाया फर्ज: अजय सिंह ‘राहुल भैया’ ने अपने खर्च पर बनवाई सड़क
सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खड्डी खुर्द में सड़क की मांग कोई नई नहीं थी। वर्षों से ग्रामीण लीला साहू समेत दर्जनों लोग जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की गुहार लगाते रहे। बरसात में कीचड़ से लथपथ रास्ता न चलने लायक बचा था, लेकिन सत्ता में बैठे भाजपा के सांसद और विधायक मूकदर्शक बने रहे।
पर जब सबने मुंह मोड़ा, तब विपक्ष में बैठे कांग्रेस विधायक अजय सिंह 'राहुल भैया' ने जिम्मेदारी समझी। उन्होंने न केवल समस्या को गंभीरता से लिया, बल्कि सड़क मरम्मत और मुरमीकरण का काम अपने निजी खर्चे पर करवाया।
अब जब सड़क बन गई है, ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान है। आज खुद राहुल भैया गांव पहुंचे और काम का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और कहा—“हमें उम्मीद थी सरकार से, लेकिन सहारा मिला विधायक राहुल भैया से।”