प्रेमी पर शोषण का केस, आत्महत्या की गुत्थी सुलझी

पूर्व विधायक की कोठी में आत्महत्या मामला सुलझा, युवती के प्रेमी पर शारीरिक शोषण का केस दर्ज

Written by:

Prime News Network

Last Updated: August 02 2025 03:53:57 PM

युवती सुमन की मौत की गुत्थी सुलझी। प्रेमी अरविंद यादव गिरफ्तार, शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप। पूर्व विधायक की बहू अर्चना पर आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज।

पूर्व विधायक की कोठी में आत्महत्या मामला सुलझा, युवती के प्रेमी पर शारीरिक शोषण का केस दर्ज

सतेन्द्र सिंह भदौरिया
सतना। जिले के चित्रकूट स्थित पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की गढ़ी में हुए बहुचर्चित आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या करने वाली युवती के प्रेमी और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की पत्नी पर केस दर्ज किया है वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि राजपरिवार के नयागांव गढ़ी स्थित आवास पर बीते 29 जुलाई  को एक युवती सुमन ने खुद को लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, राजपरिवार की बहू अर्चना पर भी शस्त्र रखने में लापरवाही का आरोप तय करते हुए केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी अरविंद उर्फ रज्जू यादव (22 वर्ष) पिता गंगा यादव निवासी पचोखर अतर्रा, जिला बांदा (उ.प्र.), वर्तमान में दास हनुमान गौशाला, चित्रकूट में रह रहा था। उसे मृतका सुमन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक सिम भी जब्त की है। अरविंद पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 107 (अपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राजपरिवार की बहू पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई
घटना में प्रयुक्त हथियार पूर्व विधायक के परिवार का लाइसेंसी था, जिसे लापरवाही से घर में खुला रखा गया था। इस लापरवाही के लिए पुलिस ने राजपरिवार की बहू अर्चना चतुर्वेदी पर आम्र्स एक्ट की धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया है।

सब्जी वाले से थे प्रेम संबंध
सूत्रों के मुताबिक, सुमन सब्जी विक्रेता अरविंद  से ताल्लुक रखती थी जो, दास हनुमान मंदिर में काम करता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन सुमन की मां ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। सख्ती बढ़ी तो अरविंद ने सुमन को मोबाइल देकर छुपकर बातचीत करता था। इस बीच सुमन की शादी एक अन्य युवक से तय कर दी गई, जिसकी आर्थिक स्थिति अरविंद से कहीं बेहतर थी। सुमन ने अरविंद से रिश्ता खत्म करने की बात कही, लेकिन अरविंद ने भावनात्मक दबाव डालते हुए बातचीत जारी रखी। बताया गया कि वह सुमन पर शादी का दबाव बना रहा था और प्रताडऩा भी कर रहा था। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि सुमन मानसिक तनाव से जूझ रही थी और इसी दबाव के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। चित्रकूट पुलिस ने सटीक तफ्तीश कर इस हाईप्रोफाइल मामले का खुलासा कर दिया है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि इस मामले में काल डिटेल से अहम सुराग मिले, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई।