बिलासपुर के सरकंडा थाना अंतर्गत बंगालीपारा में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मोहल्ले में रह रहे एक युवक को एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। यह कार्रवाई मोहल्लेवालों की शिकायत पर हिंदू संगठन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मामले में देर रात कोर्ट भी खुलवाना पड़ा, जिसके बाद युवक को जेल भेज दिया गया।
कोचिंग के नाम पर किराए का मकान, मोहल्ले में लंबे समय से थी नाराजगी
घटना में संलिप्त युवक की पहचान अर्श अली के रूप में हुई है, जो सरगुजा जिले के लखनपुर निवासी है। जानकारी के मुताबिक, वह बंगालीपारा में किराए पर रहकर दिल्ली IAS एकेडमी से पीएससी की तैयारी कर रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अर्श अली आए दिन अलग-अलग लड़कियों को अपने कमरे में लाता था। कमरे के बाहर शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री फेंकी जाती थी, जिससे मोहल्ले में आक्रोश व्याप्त था।
हिंदू संगठन और पुलिस की दबिश, वीडियो भी हुआ वायरल
मोहल्लेवासियों की शिकायत पर हिंदू संगठन के धनंजय गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ युवक के कमरे पर देर रात दबिश दी गई। छापे के दौरान युवक को एक हिंदू युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी मोहल्लेवालों द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
युवती को परिजनों को सौंपा, युवक को जेल
पुलिस ने तत्काल दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाया। युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, वहीं अर्श अली को रात करीब 11 बजे सिटी मजिस्ट्रेट आकांक्षा तिवारी के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। पूछताछ के दौरान युवक पहले युवती को ‘दोस्त’ और बाद में ‘बहन’ बताता रहा, लेकिन वीडियो साक्ष्य के बाद परिजनों को सच्चाई बताई गई।
पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। इस घटना के बाद बंगालीपारा मोहल्ले में तनाव की स्थिति रही, हालांकि पुलिस की तैनाती से हालात नियंत्रण में हैं।