घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता का कहना है कि दो साल पहले मोहम्मद कैफ से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद मोहम्मद ने प्रेम जाल में फंसा कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से धर्मांतरण और यौन शोषण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक मोहम्मद कैफ पर प्रेमजाल में फंसा कर जबरन धर्मांतरण कराने, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत पर पुलिस ने धर्मांतरण अधिनियम और यौन अपराधों से जुड़े विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता का कहना है कि दो साल पहले मोहम्मद कैफ से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद मोहम्मद ने प्रेम जाल में फंसा कर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। युवती की कुछ महीने पहले शादी हो चुकी है, लेकिन आरोपी उसे लगातार धमकी देता रहा। पीड़िता ने बताया कि एक बार उसने मोहम्मद कैफ की बहन अल्फिया से मदद मांगी, लेकिन जब वह उसके घर पहुंची, तो कैफ, इरफान और शाह आलम ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बाद में एक मौलाना इमरान के जरिए युवती पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। उसे कुरान और बुर्का सौंपा गया और अगली सुबह मुंबई ले जाने की योजना बनाई गई। किसी तरह से युवती भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
पुलिस कार्रवाई और धाराएं
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने IT एक्ट की धारा 66E, BNS की धारा 70(1)/61(2)/127(2)/351(2)/352 और उत्तर प्रदेश धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कौशांबी के DSP जेपी पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर पहले IT एक्ट में मामला दर्ज हुआ था, लेकिन जांच में अन्य गंभीर बातें सामने आने पर धाराएं बढ़ाई गईं और कार्रवाई की जा रही है।
...जिया रिज़वी, प्राइम न्यूज़ संवाददाता, कौशांबी