राजकुमार की संदिग्ध मौत, जांच जारी

उत्तर प्रदेश चकबंदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार की संदिग्ध हालत में मौत, जानिए पूरी खबर

Written by:

Prime News Network

Last Updated: July 31 2025 03:54:10 PM

उत्तर प्रदेश चकबंदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की जांच जारी है और मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है।

उत्तर प्रदेश चकबंदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार की संदिग्ध हालत में मौत जानिए पूरी खबर

चकबंदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की बुधवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई. राजकुमार सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अपने खाली प्लाट पर गए थे जहां गले में गोली लगने से उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस को मौके से एक रिवाल्वर और सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में राजकुमार ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. राजकुमार के पास कोई हथियार नहीं था. ऐसे में सवाल ये उठता है की घटनास्थल से बरामद रिवाल्वर किसका था और वो राजकुमार के पास कहां से आया? राजकुमार के पारिवारिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.

राजकुमार सिंह बुधवार को छुट्टी पर थे. वो अपने घर से ड्राइवर केशवराम के साथ निकले थे. रात करीब 10:30 बजे वो सुशांत गोल्फ सिटी में अपने खाली प्लाट पर पहुंचे. ड्राइवर को बाहर रुकने को कहकर वो अंदर चले गए. कुछ मिनट बाद गोली चलने की आवाज आई. ड्राइवर केशवराम मौके पर पहुंचा तो राजकुमार सिंह को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया. पास ही एक रिवाल्वर पड़ी थी. ड्राइवर से सूचना पाकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस और डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

राजकुमार के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो बहुत सामाजिक और खुशमिजाज व्यक्ति थे. बीते 25 साल से वो उत्तर प्रदेश चकबंदी कर्मचारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा रहे थे. जिस प्लाट में राजकुमार की मौत हुई, वो उन्होंने हाल में ही खरीदा था.
राजकुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पास कोई लाइसेंसी हथियार नहीं था. कुछ दिन पहले वह किसी का असलहा लेकर आए थे. माना जा रहा है कि घटनास्थल पर मिला रिवाल्वर वही है.. लेकिन ये रिवॉल्वर किसका है.. अभी तक न राजकुमार सिंह की पत्नी ने इसके बारे में कुछ बताया है और न ही पुलिस कोई जानकारी जुटा सकी है. 

परिवारवाले राजकुमार की मौत को सुसाइड करने को तैयार नहीं है. परिवार वालों का कहना है कि उन्हें घर, बाहर और ऑफिस में न कोई समस्या थी न ही वो किसी मानसिक दबाव में थे. उनका मानना है कि राजकुमार की मौत के पीछे सोची समझी साजिश है. फिलहाल पुलिस रिवाल्वर के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लग रही है. राजकुमार के ड्राइवर केशवराम से भी पूछताछ की जा रही है

Related to this topic: