करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके शाहिद नाम सुनकर दिए गए एक्सप्रेशंस की चर्चा हो रही है। नाम हंसल मेहता की फिल्म का था, पर यूजर्स का दावा है कि शाहिद नाम सुनकर करीना असहज हो गईं।
- करीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके एक्सप्रेशंस की चर्चा
- करीना ने शाहिद नाम सुनकर ऐसे एक्सप्रेशन दिए कि यूजर्स रिएक्ट करने लगे
- नाम हंसल मेहता की फिल्म का था पर यूजर्स ने कहा कि करीना असहज हो गईं
करीना कपूर और शाहिद कपूर के रिलेशनशिप के बारे में सब जानते हैं। अलग-अलग पार्टनर संग शादी करने से पहले करीना और शाहिद एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे, पर बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। करीना और शाहिद अपनी-अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं और साथ में भी काम कर चुके हैं। हालांकि, दोनों एक-दूसरे के सामने आने या जिक्र से भी बचते हैं। पर हाल ही फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के ट्रेलर लॉन्च पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी चर्चा हो रही है। दरअसल करीना की इस फिल्म के इवेंट पर शाहिद नाम का जिक्र हुआ और यह नाम सुनते ही करीना ने जो रिएक्शन दिया, वह कैमरों में कैद हो गया। अब वह वीडियो वायरल है।
वैसे, बता दें कि यहां एक्टर Shahid Kapoor की नहीं, बल्कि फिल्म 'शाहिद' की बात हो रही है, जिसे Hansal Mehta ने डायरेक्ट किया था। अब हंसल मेहता ने करीना स्टारर 'द बकिंघम मर्डर्स' को डायरेक्ट किया है। एक रिपोर्टर ने शाहिद' फिल्म से जुड़ा सवाल पूछा। सवाल था, 'आपका ट्रैक रिकॉर्ड देखा है हमने। आपने 'शाहिद' जैसी फिल्म बनाई है, जो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म है। ये जो मर्डर मिस्ट्री है, इससे भी बहुत ज्यादा सेंसिटिव इश्यु जुड़ा हुआ है, इसीलिए मैंने 'शाहिद' का जिक्र किया। तो इन दोनों को स्क्रिप्ट और डायरेक्टर के लेवल पर कितनी मुश्किल हुई?
कभी हंसतीं तो कभी गंभीर दिखीं करीना, यूजर्स ने किया रिएक्ट
शाहिद नाम का जिक्र होते ही करीना ने मजेदार एक्सप्रेशन दिए, जिनकी चर्चा हो रही है। वह कभी इधर-उधर देखती तो कभी आपस में बात करती नजर आईं। करीना कभी सीरियस होकर रिपोर्टर का सवाल सुनने की कोशिश करती दिखीं, तो कभी हंस पड़तीं। करीना का ऐसा रिएक्शन देख यूजर्स ने कहा कि वह शाहिद नाम पर अनकंफर्टेबल हो गईं। एक यूजर ने लिखा, 'दर्द को नकली हंसी के पीछे कैसे छुपाया जाता है, यह उसका परफेक्ट उदाहरण है।' एक और कमेंट है, 'करीना अनकंफर्टेबल दिख रही हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'नाम सुनकर एक्सप्रेशन चेंज हो गया था थोड़ा सा।'
'शाहिद' 2010 में हुई थी रिलीज, जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड
मालूम हो कि फिल्म 'शाहिद' साल 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में थे। इस फिल्म के लिए जहां हंसल मेहता ने बेस्ट डायरेक्टर, वहीं राजकुमार राव ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था। वहीं करीना की 'द बकिंघम मर्डर्स' की बात करें, तो यह 13 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।