logo

एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी की दबंगई: SpiceJet कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी तक टूटी

SpiceJet ने तुरंत FIR दर्ज करवाई और घटना की सूचना नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दी। एयरलाइन ने हमलावर अधिकारी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी की दबंगई spicejet कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला रीढ़ की हड्डी तक टूटी

श्रीनगर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने बोर्डिंग विवाद के चलते SpiceJet के चार कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि अधिकारी ने कर्मचारियों को घूंसे और लातों से इतना मारा कि एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और दूसरे का जबड़ा टूट गया। मामले में एयरलाइन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 26 जुलाई की है जब सेना अधिकारी SpiceJet की उड़ान SG-386 से दिल्ली जाने वाले थे। उनके पास दो कैबिन बैग थे जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि एयरलाइन नियमों के अनुसार अधिकतम सीमा 7 किलो है। जब स्टाफ ने अतिरिक्त सामान के लिए चार्ज मांगा तो अधिकारी ने विवाद शुरू कर दिया। बिना अनुमति के एयरोब्रिज में घुसने की कोशिश करने पर CISF ने उन्हें रोका, लेकिन तभी अधिकारी भड़क उठे और चार ग्राउंड स्टाफ पर हमला बोल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अधिकारी ने पहले कर्मचारी को घूंसे मारे, फिर लातें चलाईं और सूचना बोर्ड (queue stand) को हथियार की तरह इस्तेमाल किया।

एक कर्मचारी को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया गया और हमला जारी रखा गया। एक के जबड़े में इतनी चोट लगी कि खून बहने लगा। एक अन्य कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया तो वहीं एक कर्मचारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

SpiceJet ने तुरंत FIR दर्ज करवाई और घटना की सूचना नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दी। एयरलाइन ने हमलावर अधिकारी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। CISF द्वारा CCTV फुटेज स्थानीय पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।