Friday, May 16, 2025 10:20:22 AM

Paris Paralympics
Paris Paralympics 2024: आईएएस अधिकारी यथिराज ने जीता रजत पदक, जानें उनसे जुड़ी ये बात

इंटरनेट डेस्क। पेरिस पैरालंपिक 2024 में एक आईएएस अधिकारी ने भी पदक जीतने में सफलता हासिल की है। ये आईएएस अधिकारी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यथिराज हैं, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक में रजत पदक अपने

paris paralympics 2024 आईएएस अधिकारी यथिराज ने जीता रजत पदक जानें उनसे जुड़ी ये बात
आईएएस नहीं बनना चाहते थे सुहास

सुहास एल यथिराज का हालांकि पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है। उन्हें सोमवार को बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल4 फाइनल में फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी लुकास माजुर के हाथों 9-21, 13-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। सुहास एल यथिराज ने लगातार दूसरे पैरालंपिक में स्वर्ण पदक से संतोष करना पड़ा है। इससे पहले 41 साल के सुहास को टोक्यो पैरालंपिक में भी में माजुर के खिलाफ स्वर्ण पदक के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। 

उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं सुहास एल यथिराज
आपको बात दें भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यथिराज उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल के सचिव और महानिदेशक के रूप में कार्यरत सुहास एल यथिराज गौतम बुद्ध नगर और प्रयागराज के भी डीएम की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। उनका जन्म कर्नाटक के शिगोमा में हुआ था। 

आईएएस नहीं बनना चाहते थे सुहास
जन्म से ही दिव्यांग (पैर में दिक्कत) सुहास का सपना आईएएस बनने का नहीं था। वह बचपन से ही खेल के प्रति काफी दिलचस्पी रखते थे। इसके लिए उन्हें पिता और परिवार का पूरा समर्थन मिला था। साल 2005 में पिता की मृत्यु के बाद  सिविल सर्विस ज्वाइन करने की योजना बनाई थी। 

PC: tv9hindi 

  

सम्बन्धित सामग्री