logo

पिता की प्रोपर्टी पर ही कब्जा करना चाहता था उमर...

मुख्तार का बेटा उमर गिरफ्तार, फरार मां के फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप

उमर पर पिता मुख्तार की संपत्ति के जब्तीकरण को लेकर दाखिल याचिका में मां के फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप है.

मुख्तार का बेटा उमर गिरफ्तार फरार मां के फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप

मुख्तार का बेटा उमर गिरफ्तार | social media

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को रविवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उमर अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में दाखिल याचिका पर 50 हजार की इनामी अपनी फरार मां अफ़शां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाए. उमर अंसारी की गिरफ्तारी को पूर्वांचल की राजनीति के लिए ये बड़ी खबर माना जा रहा है, क्योंकि मुख्तार अंसारी भले ही इस दुनिया में न हों लेकिन उनका सिक्का आज भी पूर्वांचल की राजनीति में चलता है. जब उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है, ऐसे में मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी पूर्वांचल की जमीनी राजनीति में नए समीकरण पैदा कर सकती है.

मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई थी. इस एक्ट के तहत मुख्तार की तमाम संपत्तियां जब्त हो चुकी हैं. मुख्तार की जेल में मौत के बाद उनकी पत्नी अफ़शां अंसारी की तरफ से कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में मुख्तार अंसारी की जब्त संपत्तियों को मुक्त करने की मांग की गई थी.

पुलिस रिकॉर्ड में अफ़शां अंसारी फरार हैं. उनके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है.

अफ़शां अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां उनकी तलाश कर रही हैं.. ऐसे में सवाल उठता है कि अफ़शां अंसारी किसी कागज़ पर कैसे हस्ताक्षर कर सकती हैं!

पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि याचिका में अफ़शां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर उनके बेटे उमर अंसारी ने बनाये और इस काम में उनके वकील लियाकत अली ने सहयोग किया. इस मामले में पुलिस ने गाजीपुर जनपद में उमर अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस का मानना है कि याचिका में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने वैधानिक लाभ लेने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत फर्जी दस्तावेज बनवाए और अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर किये. जांच में हस्ताक्षर फर्जी होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने उमर अंसारी और मुख्तार अंसारी के परिवार के वकील लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया.

वरिष्ठ पत्रकार: विवेक त्रिपाठी

Related to this topic: