logo

ईडी ने अनिल कुमार पवार को भेजा समन नोटिस

ED के तरफ से अनिल कुमार पवार को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए जारी किया गया नोटिस।

ED ने अनिल कुमार पवार को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जारी हुआ है।

ed के तरफ से अनिल कुमार पवार को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए जारी किया गया  नोटिस।

notice issued by ed to anil kumar pawar to appear at ed office |

 वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल कुमार फंसे  मुश्किल में , 

ED के तरफ से अनिल कुमार पवार ईडी को कार्यालय में पेश होने के लिए जारी किया गया  नोटिस।

 

वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल कुमार पवार अवैध भवन निर्माण के मामले में मुश्किल में हैं... ईडी ने अनिल कुमार पवार को नोटिस जारी किया है... यह नोटिस कल पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए जारी किया गया है।

29 जुलाई को ईडी ने अनिल कुमार पवार और उनके परिवार से 18 घंटे तक पूछताछ की थी... उनके घर पर छापेमारी के दौरान 1 करोड़ 33 लाख रुपये और हार्ड डिस्क समेत कई अहम दस्तावेज ईडी ने जब्त किए थे।

Related to this topic: