logo

Love Jihad Case in Uttar Pradesh hamirpur

Uttar Pradesh Love Jihad: इरशाद बना अर्जुन, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को भगाया, फिर किया दुष्कर्म

In Hamirpur, UP, a Muslim man posed as Hindu on Instagram, befriended a Hindu woman, and later assaulted her. The police have arrested the accused.

uttar pradesh love jihad इरशाद बना अर्जुन इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को भगाया फिर किया दुष्कर्म

Love Jihad Case in Uttar Pradesh hamirpur | Social Media

Uttar Pradesh Love Jihad: यूपी के हमीरपुर जिले में युवती को इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती करना बहुत मंहगा पड गया. युवती के इस दोस्त ने पहले तो उसे मीठी-मीठी बातों में फंसाया और फिर उसे घर से भगा ले गया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दे डाला, फिलहाल युवती के पिता की शिकायत पर हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही युवती को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

दरअसल यह पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक हिंदू युवती को पहले तो मुस्लिम समुदाय के युवक ने अपना नाम बदलकर इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त बनाया और फिर दोनों के बीच नबंर का आदान प्रदान हुआ और प्रेम प्रसंग से जुडी बातों का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद युवक बहला फुसलाकर युवती को अपने साथ भगा ले गया और युवती के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया. इधर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की जिसके बाद पुलिस ने तीसरे दिन युवती को मऊ जनपद से बरामद किया है साथ ही इसी जिले के आरोपी इरशाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला

मऊ जनपद के बिलौरी रामपुर के रहने वाले इरशाद नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर पहले तो मौदहा शहर की इस युवती से दोस्ती की. इन दोनों की इंस्टाग्राम वाली दोस्ती चैटिंग सेटिंग तक पहुंच गई... दोनों के बीच नबंर का आदान प्रदान हुआ और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. धीरे धीरे इरशाद ने इस युवती को अपने प्रेमजाल में पूरी तरह फसा लिया...और फिर मऊ जनपद से आकर इस युवती को अपने साथ भगा ले गया...और वहां इस युवती से रेप की वारदात को अंजाम दिया. इधर तमाम खोजबीन के बाद जब परिजनों को उनकी बेटी का अता पता नही चला तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन दोनों को मऊ जनपद से पकडा है.

मामले में क्या कहती है यहां की पुलिस

मौदहा कोतवाली की पुलिस का कहना है कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी इरशाद के विरुद्ध अपहरण और बालात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है...युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में बयान कराए गए हैं. आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

रिपोर्टर: बी. के. ओझा, हमीरपुर

Related to this topic: